गोरखपुर : युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के पिता दीपक से बातचीत की। शोकाकुल पिता राहुल गांधी की आवाज सुन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके। राहुल गांधी से बातचीत के दौरान वे फफक पड़े। उन्होंने कहा कि राहुल जी, मेरा सब कुछ खत्म हो गया।
इसपर, राहुल गांधी ने उन्हें सांत्वना और हिम्मत बंधाते हुए कहा कि मेरे और मां की तरफ से आपके पूरे परिवार को प्यार। इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। गौरतलब है की कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रभात पांडेय के स्वजन से मोबाइल पर बात करने की इच्छा जताई थी। ऐसे में सहजनवां, देईपार के ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडेय का मोबाइल नंबर उनके निजी सचिव को उपलब्ध कराया गया था।
प्रधान ने कराई दोनों की बातचीत
उनके निजी सचिव का फोन प्रधान के मोबाइल पर शुक्रवार की शाम 6:10 बजे आया। प्रधान ने दीपक के घर पहुंचकर राहुल से बात कराई। राहुल गांधी ने कहा- दीपक जी नमस्कार, मैं राहुल बोल रहा हूं, बहुत सॉरी, क्या हुआ था। इतना सुनते ही दीपक फफक पड़े। आंसुओं की धारा आंखों से बहने लगी।
उन्हें रोता सुनकर राहुल भी कुछ देर के लिए चुप हो गए। अपने आप को संभालते हुए दीपक बोले- मैं कुछ नहीं बता सकता, हम क्या बताएं, हमारा तो चिराग ही खत्म हो गया, कमाई-धमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा, सब खत्म हो गया। अब क्या बचा है मेरे पास। राहुल ने कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो हमें या पार्टी वालों को बता देना। राहुल के दोबारा पूछने पर दीपक ने बताया कि एक से पांच बजे तक प्रभात का फोन रिसीव नहीं हो रहा था, लेकिन अचानक पांच बजे रिसीव हुआ, जिसमें बेहोश होने की बात कही गई।
तीन मिनट तक राहुल गांधी ने की बात
छोटे भाई मनीष पांडेय को बताया तो सिविल अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहीं से अनहोनी की सूचना मिली। फिर राहुल गांधी सॉरी बोलते हुए कहते हैं कि बहुत दुःख की बात, मगर हम सब हैं आपके लिए। हमारा आपको, मम्मी को और और पूरे परिवार को प्यार। करीब तीन मिनट की वार्ता के बाद फोन कट गया।
इसके पहले कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने घर पहुंच मां माधुरी पांडेय से मिल कर सांत्वना दी।
यह है मामला
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को विधान भवन का घेराव होना था। प्रदर्शन शुरू होने के बाद गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय कार्यालय के अंदर गए और वहां वह बेसुध पाये गए थे।
प्रभात के मौत की जांच करेगी एसआइटी
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच एसआइटी (विशेष जांच टीम) करेगी। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने पांच लोगों की टीम चुनी है। इसमें इंस्पेक्टर के साथ दो दारोगा और दो सिपाही होंगे। टीम का पर्यवेक्षण एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल करेंगे।