मुंगेर (बिहार): जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार में चुनावी माहौल के बीच राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे एक घंटे में शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे। PK ने शराबबंदी को पूरी तरह असफल और दिखावटी कानून बताया।
‘शराब की होम डिलीवरी हो रही, दुकानें बंद हैं लेकिन कारोबार जारी’
मुंगेर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर ने दावा किया कि राज्य में शराब की अवैध बिक्री और होम डिलीवरी धड़ल्ले से हो रही है। “दुकानें बंद हैं लेकिन हर गली-मोहल्ले में शराब उपलब्ध है।” बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम की रह गई है।
तेजस्वी यादव पर निशाना, ‘लबनी लेकर घूम रहे हैं’
प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “चुनाव आते ही ये नेता लबनी (झूठी बातें) लेकर घूमने लगते हैं।” उन्होंने कहा कि जब शराबबंदी लागू हुई थी, तब राजद भी सरकार का हिस्सा थी, लेकिन उस वक्त तेजस्वी को पासी समाज या ताड़ी की कोई चिंता नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि जब राजद को सत्ता में मौका मिला तो ताड़ी को शराबबंदी से बाहर क्यों नहीं किया गया?
‘कांग्रेस बनी राजद की झोला ढोने वाली पार्टी’
PK ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, कि बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ सांसदों के लिए कांग्रेस ने बिहार को लालू प्रसाद यादव के हवाले कर दिया है। “महागठबंधन में कांग्रेस की हैसियत झोला ढोने वाली पार्टी से ज़्यादा नहीं है।”
9 साल पुरानी शराबबंदी, लेकिन परिणाम शून्य
गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सामाजिक सुधार के उद्देश्य से लागू किया था। लेकिन पिछले 9 वर्षों में शराबबंदी कानून के बावजूद राज्य में अवैध शराब तस्करी, होम डिलीवरी और जहरीली शराब से मौतों के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।