Home » Mahakumbh Stampede: प्रयागराज कमिश्नर का वीडियो वायरल, पहले ही जता रहे थे भगदड़ की आशंका

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज कमिश्नर का वीडियो वायरल, पहले ही जता रहे थे भगदड़ की आशंका

वायरल वीडियो पर लोगों का कहना है कि अगर वहां मौजूद लोगों ने कमिश्नर की बात मान होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज। Maha kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे लोगों में अचानक भगदड़ मच गई। इस कारण कई लोगों की मौत हो गईं। जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट के किनारे एकत्रित थे। वहीं बड़ी संख्या में और भी लोग घाट पर पहुंच रहे थे। इसी दौरान भगदड़ मची और कई लोगों की जान चल गई। अब सोशल मीडिया पर प्रयागराज कमिश्नर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

अपील करते दिखे कमिश्नर?

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घाट के किनारे लेटे श्रद्धालुओं से कमिश्नर माइक से अपील कर रहे हैं कि यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। वह यह भी कहकर लोगों को स्नान करके जाने के लिए कह रहे हैं कि जो सोअत है, वो खोअत है। उठिए, उठिए स्नान करिए। ये आपकी सुरक्षा के लिए है। अभी बहुत से लोग आ रहे हैं और भगदड़ मचने की संभावना है।

कमिश्नर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि उठें, उठें, उठें। सोए ना। जब सबसे पहले आ गए हैं तो सबसे पहले स्नान कर लीजिए। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भगदड़ से कुछ ही वक्त पहले का है।

नागा साधुओं के आने की अफवाह से मची भगदड़

वायरल वीडियो पर लोगों का कहना है कि अगर वहां मौजूद लोगों ने कमिश्नर की बात मान होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती या घटना टल जाती। वहीं कुछ का दावा है कि काफी भीड़ घाट की तरफ एकत्रित हो गई थी। इस दौरान अफवाह फैल गई कि नागा साधु स्नान करने आ रहे हैं। इसे बाद भगदड़ मच गई।

Read Also: Prayagraj Stampede : महाकुंभ में भगदड़ से बलिया की मां-बेटी समेत चार की मौत, गांव में मातम

Related Articles