प्रयागराज : करछना के भड़ेवरा बाजार में 29 जून को हुए उपद्रव (Prayagraj Voilence) में अब तक की गई गिरफ्तारियां यमुनापार के स्थानीय लोगों की हुई हैं, लेकिन अब जांच में सामने आया है कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले से भी कई युवक मौके पर मौजूद थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो ये लोग भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस जुटा रही हर उपद्रवी की जानकारी
पुलिस के अनुसार, बवाल (Prayagraj Voilence) के समय मौके पर मौजूद कुछ उपद्रवियों के करीबी रीवा के सीमावर्ती गांवों से हैं। बताया जा रहा है कि ये युवक भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर को सुनने आए थे। घटना के बाद ये लोग मौके से भाग निकले। हालांकि, डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि अब तक एमपी कनेक्शन की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफ और वीडियो के माध्यम से हर व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
Prayagraj Voilence : नहर में मिली मोटरसाइकिलें
घटना के दिन हनुमान मोरी और भड़ेवरा बाजार के बीच कई बाइकों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। पुलिस ने कई बाइक नहर से बरामद की हैं, जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। इन बाइकों के मालिकों की जानकारी जुटाने में पुलिस को मुश्किल हो रही है।
WhatsApp पर पहले से हो रही थी तैयारी
बताया गया कि सांसद चंद्रशेखर के इसौटा गांव आगमन की सूचना तीन दिन पहले से व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल थी। इससे पहले ही कुछ असामाजिक तत्व यहां पहुंच चुके थे, जिनकी मौजूदगी के दौरान ही हिंसा भड़क उठी।
Prayagraj Voilence : डीसीपी बोले – दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने कहा कि “कोई भी उपद्रवी बच नहीं पाएगा, चाहे वह यूपी का हो या एमपी का। साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी।” उन्होंने ये भी जोड़ा कि जेल भेजे गए आरोपियों के संपर्क मध्य प्रदेश के लोगों से हो सकते हैं, लेकिन इसकी अभी जांच जारी है।