Home » Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में कहा गया है कि आयुष्मान कार्ड धारक अपना कार्ड साथ रखें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सके।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने महाकुंभ 2025 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। वहीं झारखंड से जाने वाले तीर्थयात्रियों से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। यह महाकुंभ मेला 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होगा।

गाइडलाइन के तहत तीर्थयात्रियों को यात्रा से पहले महाकुंभ मेला 2025 का मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। जिससे कि उन्हें मेला क्षेत्र की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु या पहले से बीमार श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी गई है।

आयुष्मान कार्ड पास रखें तीर्थयात्री

एडवाइजरी में कहा गया है कि आयुष्मान कार्ड धारक अपना कार्ड साथ रखें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सके। साथ ही कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें। धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें। मच्छरों से बचाव के लिए रेपेलेंट साथ रखें और टेंट में हीटर या अलाव का उपयोग न करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। किसी भी आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read Also: Kharmas : कब से कब तक होगा खरमास? जानें जनवरी 2025 के शुभ विवाह मुहूर्त

Related Articles