Home » प्रयागराज महाकुंभः खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी का अखाड़ा परिषद् ने दिया जवाब

प्रयागराज महाकुंभः खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी का अखाड़ा परिषद् ने दिया जवाब

पन्नू अगर महाकुंभ में घुसने की भी हिम्मत करता है, तो उसे मार-मारकर भगा दिया जाएगा।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराजः नए साल में 13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है, लेकिन इस आय़ोजन में खलल डालने की कोशिश की जा रही है। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि वीडियो में पन्नू प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को निशाना बनाने वाला है।

मार मारकर भगा दूंगा….

इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि पन्नू अगर महाकुंभ में घुसने की भी हिम्मत करता है, तो उसे मार-मारकर भगा दिया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुम्भ में घुसने की हिम्मत करता है तो इसे मार-मारकर भगाया जाएगा।

सिख समाज ने सनातन को बचाया है

आगे उन्होंने कहा कि हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं। ये माघ मेला है, जहां सिख और हिंदू सभी एक हैं। पन्नू ने आपस में बांटने वाली जो बात की है, वो उचित नहीं है। सिख समाज ने ही सनातन धर्म को बचाए रखा है। पन्नू द्वारा विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिशें बेबुनियाद हैं। हमारे यहां नागा साधुओं की तरह उनके (सिखों के) यहां भी नागा साधु होते हैं। ये दोनों एक ही हैं और सनातन के सैनिक हैं, इसलिए हम इन पागलों को अधिक गंभीरता से नहीं लेते। पन्नू हमेशा से ही ऐसी भाषा का प्रयोग करता है, इसलिए उसको महत्व नहीं देना चाहिए।

क्या कहा था पन्नू ने अपनी धमकी में
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस मुठभेड़ का हवाला देते हुए वीडियो में पन्नू ने कथित रूप से कहा है कि 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी को महाकुंभ को निशाना बनाया जाएगा। बता दें कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि मारे गए आतंकियों का ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ नाम के संगठन से संबंध है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लगभग 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए हुए है। पुलिस ने कहा है कि AI जैसे तकनीक के सहारे इलाके की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Related Articles