प्रयागराज : पूर्व बाहुबली व सांसद रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस परिवार से जुड़ी बड़ी खबर फिर सामने आयी है। प्रयागराज पुलिस के समक्ष अतीक अहमद की बड़ी बहन, बहनोई और भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शहर के पुरामुफ्ती थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें इन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। यह आरोप प्रयोगराज के ही साबिर हुसैन (Sabir Hussain) नामक एक प्रॉपर्टी डीलर ने लगाया है।
FIR में कहा गया है कि 6 जुलाई को साबिर हुसैन एक कस्टमर को प्लॉट दिखाने के लिए 120 फीट रोड कालिंदी कुंज गेस्ट हाउस के पीछे दोपहर में पहुंचे थे। तभी अतीक अहमद के भांजे अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गये। प्रॉपर्टी डीलर को प्लॉट से तुरंत भागने को कहने लगे। इसके बाद 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।मोबाइल छीन लिया। FIR को रजिस्टर करने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जानिए किन धाराओं में दर्ज हुआ है केस :
FIR में अतीक अहमद की बहन शाहीन, बहनोई मोहम्मद अहमद और भांजे जका के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 386 और 392 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुजम्मिल, शकील और राशिद उर्फ नीलू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।
साबिर का आरोप जका ने घर पर पीटा
अतीक अहमद के रिश्तेदारों के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले साबिर हुसैन ने बताया कि वो मोबाइल लेने के लिए जका के घर मरियाडीह रोड गए। जहां जका के परिवार ने उन पर हमला कर दिया जमकर पीटा यहां तक की जान से मारने की धमकी दी गई ।10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गयी।
इस मामले में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उमेन्द्र सिंह ने बताया कि साबिर हुसैन की तहरीर पर अतीक अहमद के भांजे जका, बहनोई मो. अहमद, अतीक की बहन समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
शाहीन ने पुलिस पर कुछ दिन पहले ही लगाया था आरोप:
विदित हो कि अतीक अहमद की बहन शाहीन ने बाल संरक्षण गृह में रखे गए अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों की कस्टडी मांगी थी। इस पर बाल कल्याण समिति ने प्रयागराज पुलिस से जवाब मांगा है। शाहीन का आरोप है कि पुलिस ने जवाब दाखिल करने की जगह प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करते हुए 2 दिन पहले ही उनके पति मोहम्मद अहमद और बेटी जेबा को घर से उठा ले गई थी।
इसके बाद शाहीन ने पति और बेटी को गलत ढंग से हिरासत में रखे जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही इन लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस को अभी भी है अतीक अहमद के पत्नी को तलाश:
विदित हो कि प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आयशा नूरी व उसकी दो बेटियों को आरोपी बनाया है। ये सभी घटना के कुछ दिन बाद से ही फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश रही है। वहीं अब पुलिस ने अतीक अहमद दूसरी बहनशाहीन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।