Home » Koderma News : कोडरमा में 9 महीने की गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, पति दूसरे कमरे में सोता रहा

Koderma News : कोडरमा में 9 महीने की गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, पति दूसरे कमरे में सोता रहा

Jharkhand news: पड़ोसी सपन कुमार ने बताया कि शाम के समय उन्हें शिवानी के घर से बच्चों के रोने की आवाज आई, जिसके बाद वह अंदर गए। वहां बेड पर शिवानी का शव पड़ा हुआ मिला।

by Rakesh Pandey
Dead Body Found Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा, झारखंड: झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवी मंडप रोड स्थित एक किराए के मकान में रह रही 24 वर्षीय शिवानी कुमारी, जो 9 महीने की गर्भवती थी, ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति सोनू कुमार दूसरे कमरे में सो रहा था।

बेड पर मिला शव, पड़ोसी की सूचना से खुला मामला

पड़ोसी सपन कुमार ने बताया कि शाम के समय उन्हें शिवानी के घर से बच्चों के रोने की आवाज आई, जिसके बाद वह अंदर गए। वहां बेड पर शिवानी का शव पड़ा हुआ मिला। पूछताछ में मृतका की बहन ने बताया कि शिवानी ने आत्महत्या कर ली है।

डिलीवरी से पहले तनाव में थी महिला

मृतका की बहन के अनुसार, शिवानी इसी महीने बच्चे को जन्म देने वाली थी। डिलीवरी के लिए वह कोडरमा आई हुई थी। बताया जा रहा है कि दोपहर में शिवानी का अपने पति और बहन से किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह कमरे में चली गई और पति भी दूसरे कमरे में सो गया।

पुलिस जांच में जुटी, कारणों का पता लगाया जा रहा

घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतका के पहले से दो बेटे भी हैं।

Related Articles