Home » एंबुलेंस में तड़पती रही गर्भवती, नहीं आई कोई नर्स, हो गया प्रसव

एंबुलेंस में तड़पती रही गर्भवती, नहीं आई कोई नर्स, हो गया प्रसव

by Rakesh Pandey
एंबुलेंस में तड़पती रही गर्भवती, नहीं आई कोई नर्स
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक बार फिर से लापरवाही का मामला सामने आया है। संयोग अच्छा था कि कोई घटना नहीं घटी अन्यथा कुछ भी हो सकता था। दरअसल, शुक्रवार को दोपहर साढ़े तीन बजे सरायकेला-खरसावां जिले के नुवा गांव निवासी शत्रुघ्न सरदार अपनी गर्भवती पत्नी रासमणि सरदार को एंबुलेंस से लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा। इस दौरान महिला एवं प्रसूति विभाग के समीप गया तो कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस दौरान वे अस्पताल के कई कर्मचारियों को कहा भी लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया।

इसी बीच उन्होंने भाजपा नेता विमल बैठा को फोन किया। मौके पर वे पहुंचे तब भी महिला उसी अवस्था में पड़ी हुई थी। इसके बाद विमल बैठा व गर्भवती के परिजन इमरजेंसी विभाग से स्ट्रेचर लेकर आएं। इसी बीच गर्भवती का प्रसव एंबुलेंस में ही हो गया। महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दी। इसके बाद अन्य मरीजों के महिला अटेंडरों की मदद से जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से उतार कर वार्ड में ले जाया गया। जच्चा-बच्चा तीनों स्वस्थ हैं।

परिजनों ने अव्यवस्था को लेकर उठाया सवाल
प्रसव के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है। परिजनों का आरोप है कि लगभग एक घंटे तक गर्भवती एंबुलेंस में पडी रही लेकिन कोई नहीं आया। इस दौरान कुछ भी अनहोनी हो सकता था लेकिन संयोग अच्छा था कि कुछ नहीं हुआ। परिजनों ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। ताकि अन्य गर्भवती के साथ इस तरह की परेशानी सामने नहीं आएं।

कोट ::
एंबुलेंस में एक प्रसव हुआ है लेकिन मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली तत्काल नर्स को भेजा। जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं। वार्ड में भर्ती कराया गया है।

– डा. रविंद्र कुमार, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल।

READ MORE: लोको पायलट ने आंख झपकी तो रोक देगा ट्रेन, जानिये कौन है रेलवे का नया चौकीदार

Related Articles