गोरखपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने सोमवार को गोरखपुर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने 61 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान कीं। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ उपस्थित रहीं।
डॉक्टर होना केवल एक पेशा नहीं बल्कि सेवा
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि डॉक्टर होना केवल एक पेशा नहीं बल्कि सेवा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की नियुक्ति गांवों में भी होनी चाहिए, जिससे सभी नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सेवा मिल सके। उन्होंने मेडिकल टूरिज्म में एम्स संस्थानों की भूमिका को भी अहम बताया और कहा कि भारत में कम लागत और बेहतर इलाज के कारण विदेशी नागरिक भी यहां आकर उपचार कराते हैं।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि एक संवेदनशील डॉक्टर न सिर्फ दवाओं से बल्कि अपने व्यवहार से भी रोगी को ठीक करने में मदद करता है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटियों का बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब हर दीक्षांत समारोह में बेटियों की भागीदारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन्हें अवॉर्ड नहीं मिला है, वे भी अपने प्रयासों को जारी रखें और कभी निराश न हों।
पीएम मोदी के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ ऐतिहासिक परिवर्तन : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र पहले शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में पिछड़ा हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसमें ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है। उन्होंने छात्रों को इंसेफेलाइटिस उन्मूलन अभियान को एक केस स्टडी के रूप में देखने की सलाह दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक सच्चे डॉक्टर का धर्म है कि वह जरूरतमंदों की सेवा करे।
President Droupadi Murmu: गोरखनाथ मंदिर पहुंच राष्ट्रपति ने विधिपूर्वक दर्शन और पूजन किया
राष्ट्रपति मुर्मू (President Droupadi Murmu) रात करीब 8:30 बजे गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में विधिपूर्वक दर्शन और पूजन किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही रात्रिभोज किया।