– बोकारो में पीएम मोदी की चुनावी रैली, झारखंड के विकास का वादा और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बोकारो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित भा.ज.पा. की विजय संकल्प सभा में कांग्रेस और राज्य सरकार को जमकर निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों की एकता की बात करते हुए कहा कि जब से ये समाज एकजुट हुआ है, तब से कांग्रेस की स्थिति खस्ता हो गई है।
ओबीसी, एससी-एसटी एकता से कांग्रेस को बड़ा झटका
प्रधानमंत्री मोदी ने 1990 में ओबीसी को आरक्षण मिलने के बाद ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों की एकता को कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी करार दिया। उन्होंने कहा, “1990 में ओबीसी आरक्षण के साथ जब ओबीसी, एससी-एसटी समाज एक हुआ, तो कांग्रेस दो सौ से भी कम सांसदों के साथ लोकसभा में हारी। यही वजह है कि कांग्रेस अब इस समाज की एकता को तोड़ने पर तुली हुई है।” उन्होंने लोगों से कहा कि “एक रहोगे तो सेफ रहोगे” और यह संदेश दिया कि अगर इन वर्गों का एकजुट होना कांग्रेस के लिए खतरा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की आलोचना करते हुए कहा कि वह भी इस एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
झारखंड के विकास में भाजपा का योगदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने झारखंड को बनाया है, तो इसे संवारने का काम भी हम ही करेंगे।” उन्होंने 2004 से 2014 तक की कांग्रेस सरकार की तुलना करते हुए बताया कि उस समय झारखंड को केवल 80,000 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उनकी सरकार के आने के बाद 2014 से अब तक झारखंड को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई। उन्होंने भाजपा की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि हर घर में पक्का मकान, बिजली, पानी, शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। लेकिन पिछले पांच वर्षों में राज्य की सरकार ने इन अधिकारों को लूटा है।”
झारखंड में भ्रष्टाचार पर कठोर कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में चल रही बालू तस्करी और भ्रष्टाचार की समस्या पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “यहां की जनता बालू के लिए तरस रही है, जबकि राज्य के नेता बालू तस्करी से करोड़ों कमा रहे हैं। इन नेताओं के घरों से इतनी नकदी निकल रही है कि मशीनें भी गिनने में फेल हो जा रही हैं।” उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भा.ज.पा. और एनडीए की सरकार बनेगी, तो सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा और जनता का पैसा जनता के काम में खर्च होगा।
बोकारो एयरपोर्ट और झारखंड के लिए नई योजनाएं
प्रधानमंत्री ने बोकारो के विकास के लिए नई योजनाओं का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है और एनडीए सरकार के गठन के बाद यहां से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा करें, जिससे झारखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि सिंधरी कारखाना को फिर से खोला जा रहा है, जिससे हजारों लोगों को नौकरी मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में पक्की नौकरी देने के लिए भी भाजपा प्रतिबद्ध है।
झारखंड में पेपर लीक माफिया पर कार्रवाई का वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में सक्रिय पेपर लीक माफिया और नियुक्ति माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा, “झारखंड में नौकरी के साथ खिलवाड़ करने वालों को हम पाताल से ढूंढकर जेल में डालेंगे।”
गोगो दीदी योजना और सस्ती गैस की सप्लाई
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड की महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, “यह मोदी की गारंटी है कि हम सरकार बनने के बाद इस योजना को लागू करेंगे, जिसके तहत महिलाओं के खातों में सीधे पैसे पहुंचाए जाएंगे। इसके अलावा, झारखंड में सस्ती गैस की सप्लाई की जाएगी, जिससे हर घर में रसोई का खर्च कम होगा।”
कांग्रेस और झामुमो के खिलाफ चेतावनी
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गठबंधन पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस और झामुमो का नया खेल चल रहा है। वे ओबीसी जातियों के बीच विभाजन और लड़ाई की साजिश कर रहे हैं, ताकि वे सत्ता में बने रहें।”
कश्मीर पर कांग्रेस का रुख और मोदी का फैसला
प्रधानमंत्री ने धारा 370 के मुद्दे पर भी कांग्रेस की आलोचना की और कहा, “कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 की बहाली की कोशिश कर रही है, लेकिन हम उसे हमेशा के लिए खत्म कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब बाबा साहेब के संविधान का लागू होना बड़ी जीत है।”
भविष्य की योजनाएं और अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लोगों से अपील करते हुए कहा, “आपका सहयोग और समर्थन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार भा.ज.पा. और एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाएं, ताकि झारखंड को फिर से विकसित राज्य बना सकें।”