सेंट्रल डेस्क। महाकुंभ 2025 का 13 जनवरी से आगाज होने वाला है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे है। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ मोदी 5500 करोड़ की परियोजनाओं को भी आज हरी झंडी देंगे। इसके तहत प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए 10 नए रोड ओवरब्रिज, फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रिवर फ्रंट रोड जैसी कई रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल है।
संगम तट पर पूजा-पाठ के साथ शुरू होगी पीएम की यात्रा
प्रधानमंत्री की यह यात्रा गंगा, जमुना व सरस्वती नदियों के संगम तट पर पूजा-पाठ के साथ शुरू होगी। इसके बाद संगम किले के पास स्थित अक्षय वट की पूजा करेंगे। इसके बाद लेटे हुए हनुमान जी की पूजा औऱ सरस्वती कूप पूजन के बाद महाकुंभ प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे।
महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं को देंगे हरी झंडी
इसके बाद पीएम मोदी वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें 6670 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी देंगे।
पीएम करेंगे चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 का शुभारंभ
इसके साथ ही पीएम कई गलियारों का भी शिलान्यास करेंगे, जिसमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बल मिलेगा। पीएम मोदी कुंभ में सहायक की भूमिका निभाने वाले चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के पहुंचे श्रद्धालुओं को नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा।