जमशेदपुर: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स साकची में सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है। जाे अभिभावक अपनी बेटी का दाखिला इस स्कूल में कराना चाहते हैं वे 10 फरवरी तक evidyavahini.jharkhand.gov.in पर जाकर आनॅलाइन फाॅर्म भर सकते हैं। स्कूल की ओर से जारी सूचना के तहत आवेदन की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है।
एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। स्कूल की ओर से एडमिशन काे लेकर सीट मैट्रिक्स भी जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि किस क्लास में कितनी सीट रिक्त है। जिस पर दाखिला हाेगा। मालूम हाे कि यह स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड से मान्यता प्राप्त है और यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हाेती है। मालूम हाे कि पिछले वर्ष स्कूल में एडमिशन के लिए 1000 से अधिक आवेदन फाॅर्म भरे गए थे ओर सबसे पहले इस स्कूल की सीट फूल हुई थी।
एक अप्रैल से शुरू हाेगा नया सत्र
नए सत्र के लिए अभी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समय पर सत्र शुरू करना है। स्कूल का दावा है कि इस बार 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू कर देना है। ऐसे में फरवरी में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाेगी जबकि मार्च में परीक्षा लेकर परिणाम जारी करते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
किस क्लास में कितनी सीट है
6वीं कक्षा: 80 सीट
7वीं कक्षा: 05 सीट
8वीं कक्षा: 03 सीट
9वीं कक्षा: 02 सीट
11वीं कक्षा: 120 सीट