Home » Jamshedpur Project Anveshan : प्रशासन की अभिनव पहल, बच्चों को मिला तकनीकी ज्ञान

Jamshedpur Project Anveshan : प्रशासन की अभिनव पहल, बच्चों को मिला तकनीकी ज्ञान

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के मकसद से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अन्वेषण का दूसरा चरण “अन्वेषण 2.0” गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल के तहत जिले के 11 प्रखंडों के 25 सरकारी विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 के चयनित 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत विद्यार्थियों के विद्यालय प्रांगण से हुई, जहां से वे उत्साह और नई ऊर्जा के साथ शहर के नौ प्रमुख संस्थानों के लिए रवाना हुए। इन संस्थानों में जेएनटीवीटीआई , एनटीटीएफ, टीएसटीआई, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टाटा जूलोजिकल पार्क, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, टाटा मोटर्स, इंडो डेनिश टूल रूम और एनएमएल शामिल थे।

इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण, वैज्ञानिक शोध, औद्योगिक प्रक्रियाएं, पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, खेल सुविधाएं और ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना था। प्रत्येक संस्थान में बच्चों का स्वागत किया गया, जहां संस्थान प्रतिनिधियों ने उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया।

शैक्षणिक यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों के लिए परिवहन, पीने के पानी और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई थी।

डीसी ने इस पहल पर संतोष जताते हुए कहा कि जब बच्चे प्रयोगशालाएं, औद्योगिक इकाइयां और विश्वस्तरीय संस्थान अपनी आंखों से देखते हैं, तो उनके भीतर कुछ नया कर दिखाने की जिज्ञासा जागती है। इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएं न केवल उनके ज्ञान को गहराई देती हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य की दिशा तय करने में भी सहायता करती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रोजेक्ट अन्वेषण जैसी पहलें आने वाली पीढ़ी को जागरूक, आत्मनिर्भर और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाएंगी।

Read also Jamshedpur Road Quality Issue : मानगो में घटिया सड़क निर्माण पर बवाल, डीसी ने उखड‍़वाई रोड, अब कायदे से होगा काम

Related Articles