NEW DELHI: दक्षिण दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) ने सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों के मोबाइल चोरी कर साइबर ठगों तक पहुंचाने वाले दो शातिर चोरों धर्मेंद्र पांडे उर्फ धर्मा और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 16 चोरी के मोबाइल फोन और दो बैग बरामद किए हैं। इनमें से 10 फोन विभिन्न एफआईआर से जुड़े हुए हैं। जिससे 10 चोरी के मामले सुलझ गए हैं, जबकि 6 की जांच जारी है।
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एएटीएस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विशेष अभियान शुरू किया था। तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने साकेत फिश मार्केट रोड पर जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ा, जब वे चोरी के मोबाइल बेचने जा रहे थे। धर्मेंद्र संगम विहार थाने का घोषित बदमाश है, जिस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि असलम पर 10 मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में पता चला कि दोनों पब्लिक बसों में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चुराते थे और इन्हें साइबर ठग गिरोहों को बेच देते थे। साइबर ठग इन फोनों से धोखाधड़ी कर उन्हें ट्रेस होने से बचाते थे। पुलिस अब इन फोन्स को खरीदने वाले रिसीवर्स और साइबर ठग नेटवर्क तक पहुंचने की जांच कर रही है।
READ ALSO: CRIME NEWS: लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या, यूपी से पकड़ा गया आरोपी