नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में हिन्दू हृदय सम्राट पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का दरबार आज से लगेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नोएडा में पदार्पण हो चुका है। वो यहां भक्तों को भागवत कथा का रसपान करायेंगे। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। रविवार से ही लोगों का पूजा स्थल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कार्यक्रम में भाग लेने को न सिर्फ दिल्ली-यूपी बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से भी लोग आये हुए हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।
प्रशासन अलर्ट है। नोएडा के डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, दिव्य दरबार के दिन पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जायेगी। कार्यक्रम की निगरानी कई स्तरों पर हो रही है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। धीरेंद्र शास्त्री रात्रि विश्राम गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी और जेपी रिसोर्ट में से किसी एक में करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी काफी सुरक्षित है। खुद यहां पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रुक चुके हैं।
10 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा कार्यकम :
भागवत कथा का आयोजन 10 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक रखा गया है। कथा रोजाना शाम चार बजे शुरू होकर शाम तक चलेगी। इसमें भक्तों के साथ-साथ देशभर से 500 से अधिक साधु-संत भी शामिल होंगे। वहीं, 12 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जायेगा, जिसमें देश के कई महत्वपूर्ण राजनेता, समाजसेवी सहित उद्योगपति शामिल हो सकते हैं।
इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य अवधेशानंद गिरी जी महाराज, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर, अनिरुद्ध आचार्य को भी शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सीएम योगी की पर्ची खोलने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों की सूचनाएं मिलने के बाद अब यह भी चर्चा होने लगी है कि क्या दिव्य दरबार में बाबा बागेश्वर योगी व बाबा रामदेव की पर्ची खोलेंगे। यह चर्चा इसलिए भी हो रही है कि ये लोग दिव्य दरबार में ही उपस्थित हो रहे है और बाबा बागेश्वर दिव्य दरबार में कई अनजान लोगों की पर्ची खोलते हैं।
ऐसे में लोग योगी व बाबा रामदेव का पर्ची देखने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। चूंकि अभी यह सब कयास ही लगाये जा रहे हैं। अभी तक न तो योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर कोई घोषणा हुई है और न ही कोई अधिकारी कुछ बोल रहे हैं। हालांकि, यहां तैयारी पुख्ता की गयी है।
जापानी टेंट के नीचे बैठे लोग
दिल्ली में भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए जापानी टेंट लगाया गया है। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। यह टेंट पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। आयोजक कहते हैं कि वर्षा कितनी भी तेज हो इससे यहां बैठे हुए लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होगी। वर्षा को ध्यान में रखते हुए ही जापानी टेंट लगाया गया है। इसे बनाने में करीब ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च हुआ है। कथा स्थल पर 200 कमरे भी बनाए गए हैं।