Home » श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के लिए हर घर से साबुत सुपारी, मुट्ठी भर चावल लेगी ओडिशा सरकार

श्री जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के लिए हर घर से साबुत सुपारी, मुट्ठी भर चावल लेगी ओडिशा सरकार

by The Photon News Desk
Puri Heritage Corridor Project
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर। Puri Heritage Corridor Project: ग्रामीण स्तर पर जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, ओडिशा सरकार 17 जनवरी को पुरी में श्री जगन्नाथ Puri Heritage Corridor Project के उद्घाटन समारोह के लिए राज्यभर के सभी घरों से साबुत सुपारी और एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया।

Puri Heritage Corridor Project

Puri Heritage Corridor Project : पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच जनवरी, 2024 से सभी पंचायतों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना वैश्विक स्तर पर समृद्ध जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक पहल है।

Puri Heritage Corridor Project

उन्होंने कहा कि समारोह में भाग लेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय से पुरी तक लोगों को एकत्र करने का निणय लिया गया है और इस उद्देश्य के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

Puri Heritage Corridor Project : कार्यक्रम के प्रसारण के लिए पंचायतों में लगायी जायेंगी एईडी

मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि परियोजना के उद्घाटन का सीधा प्रसारण करने के लिए सभी पंचायतों और ब्लॉक में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

Puri Heritage Corridor Project

Puri Heritage Corridor Project : जेना ने कहा कि सरकार ने पहले 4,000 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी, जिसे अब बढ़ाकर 4,214 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने 13 प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए एओएनओ योजना के तहत सभी पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गतिविधियों के लिए 203.82 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी निर्णय लिया है।

 

READ ALSO : पुनिया के बाद अब विनेश फोगाट ने कर्त्तव्य पथ की सड़क पर छोड़े अपने मेडल, जानिए पूरी खबर

Related Articles