Pushpa 2 advance booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुष्पा-2 ने अब तक 1 मिलियन टिकट बेचे हैं, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है और अगले कुछ दिनों में इसकी संख्या और बढ़ने वाली है।
कई भाषाओं में होगी रिलीज
खबर है कि पुष्पा-2 को कई अन्य भाषाओं और कई फॉर्मेट में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के 2डी तेलुगु वर्जन ने एडवांस बुकिंग में 17.16 करोड़ रुपये की कमाई कर लिस्ट में पहले पायदान पर है। पुष्पा-2 के तेलुगु वर्जन के बाद हिंदी वर्जन भी है, जिसकी प्री-सेल्स 12 करोड़ रुपये हैं।
13 दिसंबर को रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2
पुष्पा-2 कल यानी शुक्रवार को रिलीज होनी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरू की गई थी और सोमवार तक इस फिल्म ने देश भर में सभी पांच भाषाओं में रिकॉर्ड प्री सेल की है। सुकुमार निर्देशित यह फिल्म एडवांस बुकिंग में इतिहास रच रही है।
प्रभास औऱ अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा-2 : द रूल’ ने भारत में सभी वर्जन के लिए शुरुआती दिन में ही 50 करोड़ की ग्रॉस प्री-सेल्स में टॉप किया है, जो प्रभास की कल्कि 2898 एडी, बाहुबली-2 और केजीएफ-2 के बाद ऐसी महारत हासिल करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
एडवांस बुकिंग के साथ-साथ एडवांस कलेक्शन भी है जारी
सोमवार की रात तक पुष्पा-2 ने बिना ब्लॉक सीटों के देश भर में 37.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। बता दें कि सोमवार तक पुष्पा-2 की ओपनिंग डे के लिए 11 लाख 84 हजार 957 टिकट बिके हैं।
इसके साथ ही टिकटिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माई शो’ पर अब तक 10 लाख टिकट बिक गए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर 2 मिलियन (20 लाख) से ज्यादा एडवांस टिकट बेचे जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। बता दें, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली एनसीआर और पुणे में पुष्पा-2 को लेकर बड़ा क्रेज है।
बता दें कि पुष्पा-2 को सुकुमार ने निर्देशित किया है और इस में देवी श्री प्रसाद का तड़कता-भड़कता म्यूजिक सुनने को मिलेगा, वहीं, मूवी मैत्री मेकर्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और सुकुमार के साथ अल्लू अर्जुन की यह चौथी फिल्म है।