Home » राहुल गांधी का बिहार दौरा टला, अब जून में आएंगे नालंदा

राहुल गांधी का बिहार दौरा टला, अब जून में आएंगे नालंदा

आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने बताया कि मई महीने में राजगीर के कन्वेंशन हॉल पहले से ही बुक हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नालंदा (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रस्तावित बिहार दौरा अब टल गया है। वह 27 मई को नालंदा के राजगीर में होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन आयोजन स्थल न मिलने के कारण यह कार्यक्रम अब जून में आयोजित किया जाएगा।

हॉल नहीं मिलने से टला कार्यक्रम

आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने बताया कि मई महीने में राजगीर के कन्वेंशन हॉल पहले से ही बुक हैं। ऐसे में 27 मई को कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अब पहले हॉल की बुकिंग की जाएगी और उसके बाद ही नई तारीख का एलान किया जाएगा।

जून के दूसरे सप्ताह में आ सकते हैं राहुल गांधी

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का जून के दूसरे सप्ताह में बिहार दौरा हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार कार्यक्रम की तारीख तय करने से पहले आयोजन स्थल की बुकिंग सुनिश्चित की जाएगी।

छात्रों को करना था संबोधित

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी को पिछड़े वर्ग के छात्रों को संबोधित करना था। संविधान और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर उनके विचार साझा करने की योजना थी। लेकिन अब यह आयोजन जून में होगा, जिससे छात्रों और आयोजकों को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी।

इससे पहले भी आए थे अवरोध

बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले भी चार बार बिहार का दौरा किया है। उनका यह पांचवां दौरा माना जा रहा था। हाल ही में 15 मई को उन्होंने पटना और दरभंगा का दौरा किया था। दरभंगा में प्रशासन ने उन्हें अंबेडकर छात्रावास जाने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे पैदल वहां पहुंचे और दलित छात्रों से मुलाकात की।

पटना में भी हुआ था विरोध

पटना में राहुल गांधी ने लोदीपुर स्थित सिटी मॉल में समाजसेवियों और कांग्रेस नेताओं के साथ ‘फुले’ फिल्म देखी थी। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और टिकट और पास होने के बावजूद उन्हें हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

Related Articles