नई दिल्ली : कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का नंबर-1 आतंकी कहा है। राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे में कहा था कि भारत में आरएसएस (RSS) कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को छोड़कर सभी को कमतर आंकती है। रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी विवादित टिप्पणी राहुल के इसी बयान के जवाब में दी है।
केंद्रीय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को देश का नंबर वन आतंकी कहा है। उन्होंने राहुल पर सिखों को बांटने का भी आरोप लगाया है। राहुल ने अमेरिका में इस बात पर एतराज जताया था कि भारत में सिखों को पगड़ी व कड़ा पहनने की इजाजत नहीं है। भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी सिखों को बांटना चाहते हैं। सिख किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘भागलपुर में खड़ा कोई भी सिख कह दे कि उन्हें किसी ने कहा हो कि आप कड़ा नहीं डाल सकते, पगड़ी नहीं पहन सकते, गुरुद्वारे नहीं जा सकते’।
कोई भी सिख ऐसा कह दें, तो मैं अभी बीजेपी से इस्तीफा दे दूंगा। चिंगारी के लिए पहले मुसलमानों का इस्तेमाल होता था और अब सिखों में फूट डालने की कोशिश हो रही है। देश के वांटेड जैसे बयान देते थे, वैसे ही बयान अब राहुल गांधी दे रहे हैं। वे यहीं नहीं रुके। अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनका परिवार, उनके दोस्त सब बाहर के हैं। उनका ज्यादातर समय भारत से बाहर गुजरा है। उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है। राजनीति में रहकर भी उन्हें मजदूरों के दर्द का पता नहीं चला।
यहां बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर थे, जहां उन्होंने वर्जीनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदायों से बातचीत के दौरान भारत में भेदभाव से संबंधित कई आरोप लगाए थे। इसी से खफा होकर बिट्टू ने राहुल को देश का आतंकी कह दिया।