Home » ओडिशा में राहुल गांधी ने साधा बीजेपी व बीजेडी पर निशाना, बोले- दोनों की हो चुकी है शादी

ओडिशा में राहुल गांधी ने साधा बीजेपी व बीजेडी पर निशाना, बोले- दोनों की हो चुकी है शादी

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi Odisha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को ओडिशा पहुंचे। (Rahul Gandhi Odisha) उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली में कहा-ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है। ‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को ‘PAANN’ दिया है। PAANN मतलब PA- पांडियन (नवीन पटनायक के करीबी IAS अफसर), A- अमित शाह, N- नरेंद्र मोदी, N- नवीन पटनायक।

इन्होंने मिलकर आपका पैसा लूटा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल की साझेदारी पर हमला करते हुए कहा कि इसे साझेदारी कहें या शादी, बीजेडी और बीजेपी एक साथ हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जहां मोदी दिल्ली के करोड़पतियों के लिए सरकार चलाते हैं, वहीं नवीन पटनायक ओडिशा में चुनिंदा लोगों के लिए काम करने वाली सरकार चलाते हैं।

हर रोज निकलती थी बारात (Rahul Gandhi Odisha)

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने 22-25 अरबपतियों की सरकार केंद्र से चलाई, वैसे ही यहां नवीन पटनायक चुने हुए लोगों की सरकार चलाते हैं। पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों का होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है। राहुल गांधी ने आगे तेलंगाना का जिक्र करते हुए कहा कि तेलंगाना में बीजेपी और भारत राष्ट्रीय समिति की शादी थी। वहां पर हर रोज उनकी बारात निकलती थी।

राहुल गांधी ने कांग्रेस की तेलंगाना में जीत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखा दिया कि बीजेपी और बीआरएस एक हैं और अगर कोई विपक्ष का काम कर रहा है, तो वह कांग्रेस पार्टी है। अपनी पार्टी की कामयाबी गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने 5 गारंटी दी, जिससे तेलंगाना के गरीब लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा दिया गया।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता

वहीं, बीआरएस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस के नेताओं ने चयनित लोगों को पूरा फायदा दिया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम वहां गए और कहा कि बीआरएस ने तेलंगाना के अमीर लोगों को उतना ही पैसा दिया जितना कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के गरीब लोगों को देगी। नतीजा यह हुआ कि बीआरएस हार गई और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता और सरकार बनाई।

ओडिशा में हराएगी कांग्रेस

पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बात करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि जिस तरह तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस के अनौपचारिक गठबंधन को हराया था वैसे ही ओडिशा में बीजेडी और भाजपा गठबंधन को कांग्रेस को कांग्रेस हराएगी।

READ ALSO: मोहन भागवत ने कहा-आरएसएस आरक्षण के पक्ष में, कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं

Related Articles