Home » यूपी में लागू हुई ‘राहवीर योजना’ : सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा ₹25,000 का इनाम

यूपी में लागू हुई ‘राहवीर योजना’ : सड़क हादसों में घायलों की मदद करने पर मिलेगा ₹25,000 का इनाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से बनाई गई है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की “राहवीर योजना” को राज्यभर में लागू कर दिया है। इस योजना के तहत अगर कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

क्या है ‘राहवीर योजना’?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से बनाई गई है। “गोल्डन ऑवर” यानी दुर्घटना के पहले एक घंटे के भीतर यदि घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचा दिया जाता है और उसकी जान बच जाती है, तो मददगार को सरकार की ओर से ₹25,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।

पहले सिर्फ ₹5,000 मिलते थे, अब मिलेगा ₹25,000

इस योजना में पहले मदद करने वाले को केवल ₹5,000 मिलते थे, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है। यह कदम ज्यादा से ज्यादा लोगों को घायलों की मदद के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

कैसे मिलेगी प्रोत्साहन राशि?

  • घायल को सीधे अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल पुलिस को इसकी सूचना देगा।
  • इसकी एक प्रति मदद करने वाले नागरिक को भी दी जाएगी। पुलिस इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजेगी।
  • इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा ₹25,000 की राशि सीधे मददगार के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

पूरे उत्तर प्रदेश में योजना लागू

यह योजना लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में लागू कर दी गई है। सरकार का मानना है कि इससे सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा और जान बचाई जा सकेगी।

Read Also: Gorakhpur News: राप्ती नदी में नहाते समय डूबीं 4 किशोरियां, 1 को बचाया गया, 3 की तलाश जारी

Related Articles