नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी (Railway Apprentices Recruitment) करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से युवाओं के लिए साल 2023 के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1785 पद भरे जाने हैं।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 (शाम 5 बजे तक) है। साउथ ईस्टर्न रेलवे भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थिय www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपए निर्धारित किया है। इसके अलावा महिला वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवार की आयु अधिकतम 24 साल के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता:
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास रखी गई है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना भी आवश्यक है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
:: उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
:: आईटीआई डिप्लोमा के अंकों पर आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
ऐसे करें आवेदन :
:: ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाएं।
:: नोटिफिकेशन पढ़ें। यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
:: आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
:: सभी जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
:: फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
:: इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।