Koderma Opium Smuggling News : कोडरमा : झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मादक पदार्थ तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 2 किलो 300 ग्राम अफीम जब्त की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान चतरा जिले के अशेश्वर राम के रूप में हुई है।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से पकड़ा गया तस्कर (Opium Seized from Purushottam Express)
जानकारी के अनुसार, कोडरमा रेलवे पुलिस की टीम रूटीन जांच के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) के जनरल कोच में सवार हुई थी। इसी दौरान कोडरमा और गझंडी स्टेशन के बीच आरपीएफ जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो जैकेट पहनकर असामान्य व्यवहार कर रहा था।
तलाशी में जैकेट के नीचे से बरामद हुई अफीम (Opium Found Hidden Inside Jacket)
आरपीएफ टीम ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान जब उसकी जैकेट हटाई गई, तो शरीर पर टेप से बंधे प्लास्टिक पैकेट बरामद हुए। इन पैकेट्स में कुल 2.3 किलोग्राम अवैध अफीम थी, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुई जब्ती (Opium Seized Under Official Supervision)
आरोपी को कोडरमा आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां दंडाधिकारी की मौजूदगी में अफीम की विधिवत जब्ती की गई। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। बरामद मादक पदार्थ और गिरफ्तार तस्कर को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना को सौंप दिया गया है।
अफीम तस्करी का गढ़ बनता चतरा जिला (Chatra District a Hub of Opium Smuggling)
गौरतलब है कि झारखंड का चतरा जिला अफीम की अवैध खेती और तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। यहां से अफीम को ट्रेनों के माध्यम से पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में भेजा जाता है। तस्कर शरीर पर प्लास्टिक और टेप की मदद से अफीम को छिपाकर सफर करते हैं, जिससे जांच एजेंसियों की नजर से बच सकें।
RPF की सख्त निगरानी और सक्रियता (RPF Vigilance Leads to Major Seizure)
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि रूटीन चेकअप के दौरान संदिग्ध को पकड़ा गया और जांच के दौरान अफीम के दो पैकेट बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी को आरपीएफ पोस्ट लाकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई और उसे जीआरपी को सौंप दिया गया।