Home » Railway Action in Chakradharpur: लाइसेंस फीस नहीं चुकाने पर रेलवे ने 5 दुकानों को किया सील, क्षेत्र में हड़कंप

Railway Action in Chakradharpur: लाइसेंस फीस नहीं चुकाने पर रेलवे ने 5 दुकानों को किया सील, क्षेत्र में हड़कंप

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakrdharpur (Jharkhand) : रेलवे प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चक्रधरपुर रेल क्षेत्र में स्थित पांच दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई लीजधारी द्वारा लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किए जाने के कारण की गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों में भारी नाराजगी और अफरातफरी का माहौल है।

किन दुकानों पर गिरी गाज

रेलवे स्टेशन के ठीक सामने, पुराने प्रभात सिनेमा हॉल के सामने स्थित दुकानों में याराना ट्रेलर, पप्पू इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रसाद इलेक्ट्रिकल्स, रोशनी डिजिटल और एक अन्य दुकान को सील किया गया।

कौन थे कार्रवाई में शामिल

कार्रवाई के दौरान रेलवे इंजीनियरिंग विभाग (I.O.W) के मनीष कुमार और आरपीएफ थाना प्रभारी कमलेश सोरेन मौजूद थे। उन्होंने आदेशानुसार दुकानों पर ताले लगवाकर उन्हें सील करवाया।

लीजधारी पर बकाया रकम

जानकारी के अनुसार, लीजधारी चंद्रमा प्रसाद मिश्रा (लीज संख्या बीएस-16) पर करीब 4.30 से 5 लाख रुपये तक की बकाया राशि है, जिसे बार-बार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं किया गया। मौके पर लीजधारी की अनुपस्थिति और कोई लिखित भुगतान आश्वासन नहीं मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दुकानदारों की दलील : हमारी गलती नहीं, भुगतना हमें पड़ रहा है

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वे हर माह तय राशि लीजधारी को समय पर भुगतान करते रहे हैं, लेकिन लीजधारी ने वह राशि रेलवे को नहीं दी।
एक दुकानदार ने बताया कि 2022 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब बकाया भुगतान नहीं होने पर उन्हें 55000 रुपये इकट्ठा कर जमा करने पड़े थे। कुछ समय के लिए स्थिति सामान्य रही, लेकिन अब फिर से वही समस्या आ खड़ी हुई है।

बिजली भी काट दी गई थी

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इससे पहले भी बिजली बिल का भुगतान न होने के कारण रेलवे के विद्युत विभाग ने दुकानों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। अब दुकानों के सील होने से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

रेलवे की सख्ती से व्यापारियों में चिंता

रेलवे की इस कार्रवाई से पूरे चक्रधरपुर रेल क्षेत्र में हड़कंप है। व्यवसायी वर्ग अब इस बात को लेकर आशंकित है कि यदि लीजधारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटता है, तो आने वाले समय में और भी कई दुकानें प्रभावित हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Comment