Home » Dhanbad News: ECL की खुली खदान में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान एक ग्रामीण की मौत, दूसरा गंभीर

Dhanbad News: ECL की खुली खदान में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान एक ग्रामीण की मौत, दूसरा गंभीर

छत धंसने से मौके पर ही गई जान, घायल को भर्ती कराया गया आसनसोल अस्पताल में.

by Reeta Rai Sagar
Villagers allege roof collapse during illegal mining at Raja Colliery, Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की सक्रिय राजा कोलियरी ओपन कास्ट खदान में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, अवैध कोयला खनन के दौरान खदान की छत धंस गई, जिससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक और घायल व्यक्ति खदान से कोयला निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक खदान की छत भरभराकर गिर गई।

मृतक की पहचान और घायल मंगल गोराई अस्पताल में

इस हादसे में बिरसीपुर गांव निवासी बाबू गोराई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंगल गोराई नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए आसनसोल (पश्चिम बंगाल) स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 8:30 बजे तक न तो कोई पुलिस अधिकारी और न ही ईसीएल मुगमा क्षेत्र का कोई प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचा था, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालन में लापरवाही का आरोप

क्षेत्र के मुखिया दिनेश सिंह ने बताया कि खदान का संचालन आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उनका कहना है कि ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कोयला उठाने की सूचना पहले भी मिलती रही है, लेकिन प्रशासन और ईसीएल की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। मुखिया ने यह भी आरोप लगाया कि ECL की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है और ऐसी घटनाएं बार-बार घट रही हैं।

पुलिस ने घटना की पुष्टि से किया इनकार, जांच जारी

निरसा थाना के सब-इंस्पेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि शाम 7:30 बजे तक ऐसी किसी भी घटना की आधिकारिक जानकारी थाने को प्राप्त नहीं हुई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि अवैध खनन व लापरवाही की पुष्टि होती है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ईसीएल प्रशासन को पहले से इस अवैध खनन की जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी मदद की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठाई है।

Also Read: Bokaro news: रक्षाबंधन को ‘वृक्षाबंधन’ के रूप में मनाकर DPS Bokaro ने दिया पर्यावरण बचाने का अनोखा संदेश

Related Articles

Leave a Comment