सेंट्रल डेस्क: Cadila Pharmaceuticals CMD Rajiv Modi केडिला फार्मा कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, Rajiv Modi पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं इन गंभीर आरोपों ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। कानपुर के इस उद्यमी को दुष्कर्म, हमला और जानबूझकर अपमान करने जैसे आरोपों के चलते सामाजिक और कानूनी रूप से अपमान और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Rajiv Modi पर दुष्कर्म और अपमान का आरोप
Rajiv Modi: कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन के खिलाफ बुल्गारियाई महिला ने जो आरोप लगाए हैं वह काफी चौंकानेवाले हैं। इस बुल्गेरियाई महिला ने राजीव मोदी पर रेप, हमले, और जानबूझकर अपमान का आरोप लगाया है। इन आरोपों को लगाए जाने के बाद गुजरात पुलिस ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर केस दर्ज किया है।
हाई कोर्ट ने कहा-दो महीने में पूरी हो जांच
Rajiv Modi: राजीव के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई कार्रवाई ने इस मामले को एक नए मोड़ पर ले जाया है। सहायक पुलिस आयुक्त एचएम कंसाग्रा ने बताया है कि इस मामले में धारा 376, 354, और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। कंसाग्रा ने आगे कहा कि यह कार्यवाही गुजरात हाई कोर्ट के मिले निर्देश पर की गई है। पीड़िता की शिकायत के मद्देनजर कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी और जॉनसन मैथ्यू नामक एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 22 दिसंबर को हाईकोर्ट ने कहा था की जांच करीब 2 महीने के भीतर पूरी हो जानी चाहिए।
Rajiv Modi: ऑफिस के बाथरूम में अपराध को अंजाम देने का दावा
पीड़िता ने यह दावा किया है कि Rajiv Modi ने ऑफिस के बाथरूम में गलत हरकत को अंजाम दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बुल्गारियाई लड़की ने बताया कि कैडिला में उसे एक प्राइवेट फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी ऑफर हुई थी। वहीं एक बार Rajiv Modi ने पीड़िता को ऑफिस में अकेले देर तक रोका और उसके साथ दुष्कर्म किया। अपने साथ हुई इस हरकत की शिकायत करने के बाद कंपनी ने उसे ही निकाल दिया। उसकी निजी ई-मेल आईडी भी ब्लॉक कर दी गई।
Rajiv Modi: जबरन दस्तखत कराने का आरोप
कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से शुरू की गई जांच-पड़ताल के दौरान पूछताछ में पीड़िता ने कहा है कि उसे पुलिस के सामने परेशान किया गया है। उसने जब अहमदाबाद पुलिस को ईमेल करना शुरू किया तो उन्हें वस्त्रापुर महिला पुलिस स्टेशन भेज दिया गया और सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया। फिर जॉनसन मैथ्यू वकीलों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और उसे जबरन हलफनामे पर हस्ताक्षर करवाए गए। अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी Rajiv Modi के बेटे ने पीड़िता की मदद की।
READ ALSO : IIT BHU Rape Case:आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप मामले 2 महीने बाद दबोचे गए तीनों दरिंदे