रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के नदी-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसी बीच प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Maa Chhinnamastika Mandir), रजरप्पा में भी भैरवी नदी का पानी घुस आया है। इस कारण श्रद्धालुओं को दर्शन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Maa Chhinnamastika Mandir : भैरवी नदी के उफान से दुकानों को भारी नुकसान
गुरुवार सुबह भैरवी नदी इतनी उफान पर थी कि मंदिर के तटवर्ती क्षेत्रों में स्थित कई दुकानें बह गईं। दुकानदारों ने पहले ही अपने सामान को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन तेज बहाव ने कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया। मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नदी से दूर रहने की अपील की है।
Maa Chhinnamastika Mandir : गुरु पूर्णिमा पर भीड़, दर्शन में बाधा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रजरप्पा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन बारिश और बाढ़ के कारण उन्हें दर्शन करने में कठिनाई हुई। रात भर हुई मूसलधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ गया, जिससे मंदिर परिसर में भैरवी नदी का पानी घुस गया। स्थिति को देखते हुए न्यास समिति की देखरेख में श्रद्धालुओं को सावधानीपूर्वक दर्शन कराया गया।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भगदड़ जैसी स्थिति न बने, इसके लिए न्याय समिति व पुलिस के जवान सक्रिय रूप से तैनात हैं। सावन माह के आरंभ से ठीक एक दिन पहले इस स्थिति ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है।