बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजनीति सहित फिल्म जगत में भी अफरा तफरी मचा दी है। गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। इसी पोस्ट में उसने धमकी देते हुए लिखा था कि जो भी व्यक्ति सलमान खान की मदद करेगा वह अपना हिसाब किताब कर ले। इस पोस्ट के बाद बिश्नोई गैंग लाइमलाइट में आ गया है। इस मामले पर अब निर्देशक-निर्माता राम गोपाल वर्मा (RGV) ने लॉरेंस बिश्नोई का काला चिट्ठा सामने रखा है।
राम गोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “वकील से गैंगस्टर बना यह व्यक्ति एक हिरण को मारने का बदला एक सुपरस्टार को मारकर लेना चाहता है। फेसबुक के जरिए इसने 700 लोगों की गैंग रिक्रूट की थी। वार्निंग के तौर पर इसने स्टार के एक करीबी और बड़े नेता की हत्या करवाई।” “पुलिस उसे नहीं पकड़ सकती क्योंकि वह जेल में सरकार की प्रोटेक्शन में है और उसके प्रवक्ता विदेश में बैठे हुए हैं। अगर कोई बॉलीवुड राइटर ऐसी कोई कहानी लेकर आता है तो उसे अविश्वनीय और वाहियात कहानी लिखने के लिए पीट दिया जाता है।”
RGV यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लॉरेंस बिश्नोई पर सीधा निशाना साधा। वे लिखते हैं, “लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था जब 1998 में हिरण को मारा गया था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बरकरार रखी। अब वह 30 साल का हो गया गई और कहता है कि उसकी जिंदगी का मकसद उस हिरण की हत्या करने वाले सलमान को मारकर उससे बदला लेना है। क्या यह है पशु प्रेम अपने चरम पर है या भगवान का कोई अजीब मजाक है?”
RGV की बात पर लोगों का रिएक्शन
X पर RGV इस बात से कई लोगों ने सहमति जताई है। एक यूजर ने लिखा, “ये कोई पशु प्रेम नहीं है, बस ख़बरों में बने रहने के लिए है।” दूसरे ने लिखा, “सलमान खान उसे फेम दे रहे हैं, इसलिए वह इनका इस्तेमाल कर रहा है।” एक ने लिखा, “यह बहुत ही अजीब बदले की कहानी है।” एक और ने लिखा,”उसे हिरण या धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं है। वो सलमान से माफी मंगवाना चाहता है ताकि बॉलीवुड से पैसा कैसे निकल सकें। पर वह गलत लोगों से पंगे ले रहा है। मेगास्टार दीवार की तरह लॉरेंस के खिलाफ खड़े हैं और वो कभी माफी नहीं मांगेंगे।”
दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मालूम हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर की गई हत्या कर दी गई थी। खबर सुनकर सलमान खान सहित कई स्टार्स लीलावती हॉस्पिटल बाबा को देखने अस्पताल पहुंचे। हालांकि, इलाज के दौरान बाबा ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच गहनता से जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने दो आरोपियों, हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी शिवानंद कुमार मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।