Home » रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा फिल्म के जरिए वैश्विक स्तर पर स्टोरी टेलिंग को देना चाहते है बढ़ावा

रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा फिल्म के जरिए वैश्विक स्तर पर स्टोरी टेलिंग को देना चाहते है बढ़ावा

हम इसे बहुत ही ध्यान और संवेदनशीलता के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं आता, और अभी भारत के लिए यह सही समय है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। हालांकि इसके बजट के बारे में रिपोर्ट्स पूरी तरह से प्रमाणित नहीं हैं, लेकिन फिल्म के निर्माता इसे एक भव्य विजुअल एक्सपीरियंस बनाने में जुटे है। डीएनईजी (DNEG) के प्रमुख नमित मल्होत्रा, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि वे किस तरह से इस फिल्म को भारतीय फिल्म निर्माण की दिशा बदलने की उम्मीद रखते हैं।

रामायण की अंतरराष्ट्रीय संभावनाओं के बारे में

नमित मल्होत्रा के नेतृत्व में डीएनईजी ने इंटरस्टेलर और ड्यून जैसी फिल्मों के लिए सात ऑस्कर पुरस्कार जीते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा के लिए कुछ ऐसा कर सकती है जैसा कि ‘क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन’ ने चीनी सिनेमा के लिए किया था, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसमें यह क्षमता है। असल में, यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम इसे दुनिया तक कैसे पहुंचाते हैं और यही वह जिम्मेदारी है जिसे हमें समझकर निभाना होगा’।

अब तक कई बार ‘रामायण’ पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं, लेकिन हाल की एक फिल्म ‘आदिपुरुष’ को आलोचकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। नमित का कहना है कि उनकी टीम इस कहानी को सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह से सजग है। इसीलिए हम इसे बहुत ही ध्यान और संवेदनशीलता के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं आता, और अभी भारत के लिए यह सही समय है।

भारतीय स्टोरी टेलिंग को वैश्विक मंच पर लाना

नमित का कहना है कि ‘रामायण’ के साथ उनका उद्देश्य भारतीय स्टोरी टेलिंग को वैश्विक स्तर पर लाना है। ‘मै सिर्फ भारत को गर्वित नहीं करना चाहता, बल्कि पूरी दुनिया को भारतीय स्टोरी टेलिंग के प्रति उत्साहित करना चाहता हूं और साथ ही वैश्विक सिनेमा का उत्सव मनाना चाहता हूं। यह नहीं कि हमें हॉलीवुड फिल्में पसंद नहीं हैं। हम ओपेनहाइमर या फॉरेस्ट गंप जैसी फिल्मों को देखकर अच्छा महसूस नहीं करते, ये सभी फिल्में सार्वभौमिक हैं। मुझे विश्वास है कि यह भी सार्वभौमिक है। यह वही अवसर है जो मुझे अपनी जिंदगी में प्राप्त हुआ है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे सही तरीके से निभा सकूं।

‘रामायण’, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है, में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण के रूप में दिखाई देंगे। अन्य कास्ट में रवि दुबे, लारा दत्ता, शीबा चड्डा और अरुण गोविल शामिल हैं। यह फिल्म 2026 और 2027 में दो भागों में रिलीज होगी।

Related Articles