Home » Ramgarh : ईंट भट्ठा संचालकों की लापरवाही पर प्रशासन सख्त, नोटिस जारी करने की तैयारी

Ramgarh : ईंट भट्ठा संचालकों की लापरवाही पर प्रशासन सख्त, नोटिस जारी करने की तैयारी

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : जिले में ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। यह कदम इस वजह से उठाया जा रहा है कि संचालक लगातार प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे शासन की कार्रवाइयों की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन का सख्त रुख

जिला उपायुक्त (डीसी) चंदन कुमार के निर्देश पर, उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी सुदीप एक्का के साथ जिले के विभिन्न ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, भट्ठा संचालकों से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगे गए थे। हालांकि, जब वे भट्ठे पर पहुंचे, तो वहां सिर्फ कर्मचारी मौजूद थे, जबकि संचालक फरार हो गए थे। प्रशासन ने उन्हें दस्तावेजों के साथ 11:00 बजे एसडीओ कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन इंतजार करने के बावजूद कोई संचालक उपस्थित नहीं हुआ।

नोटिस जारी किया जाएगा

एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि इस लापरवाही को लेकर भट्ठा संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही उन्हें दस्तावेजों के साथ फिर से तिथि निर्धारित कर कार्यालय में पेश होने के लिए कहा जाएगा। अगर दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो प्रशासन उस आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।

Related Articles