रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ शहर स्थित पंचवटी एनक्लेव अपार्टमेंट में एक महिला के साथ छेड़खानी और मानसिक शोषण के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बार, 44 वर्षीय शालू सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उनके अपार्टमेंट में ही रहनेवाले अरुण गोयल ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। रामगढ़ थाने में दर्ज इस प्राथमिकी ने एक बार फिर से इस अपार्टमेंट में हो रही अवांछित गतिविधियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ का मुद्दा
पंचवटी एनक्लेव अपार्टमेंट में कई बार घरेलू हिंसा और इव टीजिंग (छेड़खानी) जैसे मामलों की चर्चा हो चुकी है। यह मामला भी इसी प्रकार के यौन शोषण से जुड़ा हुआ है, जो पहले भी चर्चा में था। आरोप है कि अरुण गोयल महिला का पीछा करते हुए उन्हें अपार्टमेंट से बाहर जाने के बाद भी परेशान करता था।
पीड़िता का आरोप, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न
पीड़िता शालू सिन्हा ने पुलिस को बताया कि जब भी वह अपने घर से बाहर निकलती थीं, चाहे वह मार्केट, मेडिसिन शॉप या अपने कोचिंग संस्थान जाने के लिए हो, अरुण गोयल उन्हें घात लगाकर छुप कर देखता और अश्लील इशारे करता था। इतना ही नहीं, वह उनका पीछा करते हुए थाना चौक स्थित कोचिंग संस्थान तक पहुंच जाता था। कोचिंग से लौटते वक्त भी उसकी गतिविधियों में कोई बदलाव नहीं था। इसके अलावा, अरुण गोयल कई बार सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए महिला के पास पहुंचता और उसे शारीरिक रूप से भी परेशान करता था।
कई बार समझाने की कोशिश, लेकिन नहीं रुका आरोपी
पीड़िता और उनके पति ने इस मामले पर कई बार अपार्टमेंट के अन्य निवासियों से मिलकर अरुण गोयल को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 3 नवंबर को जब शालू सिन्हा कोचिंग से लौट रही थीं, तो अरुण गोयल ने उनके पास आकर उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जब शालू सिन्हा ने हाथ छुड़ाया और भागने की कोशिश की, तो भी अरुण उनका पीछा करता रहा। इसके अलावा, 13 नवंबर को उसने शालू सिन्हा का दुपट्टा खींच लिया था, लेकिन शोर मचाने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने उठाया सख्त कदम
इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपित अरुण गोयल के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 380/24 दर्ज कर ली गई है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।