रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ में चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर चोर और जेवर गलाने वाले सोनार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
नेपाली साहू की गिरफ्तारी
पुलिस ने शातिर चोर व्यापारी साहू उर्फ नेपाली साहू को हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र स्थित मनुवा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने रामगढ़ और कुज्जू क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी के पास से 40 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक टैबलेट और पांच चांदी के सिक्के भी बरामद हुए हैं।
जेवर गलाने वाले सोनार की गिरफ्तारी
नेपाली साहू की गिरफ्तारी के बाद, उसके बयान पर पुलिस ने जेवर गलाने वाले सोनार ओमहरी सोनी को भी गिरफ्तार किया। ओमहरी सोनी रामगढ़ के गोलपार्क का निवासी है। उसकी दुकान से पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात को गलाकर बनाए गए विभिन्न आभूषण बरामद किए। जब पुलिस ने आभूषणों से संबंधित वैध कागजात की मांग की, तो सोनार कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
नेपाली साहू का आपराधिक इतिहास
एसपी अजय कुमार के अनुसार, नेपाली साहू का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पिछले 16 सालों से लगातार चोरी करता आ रहा है। उसके खिलाफ 2008 से लेकर 2025 तक कई मामले दर्ज हैं, और रामगढ़ थाना में उसके खिलाफ अब तक सात प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा
रामगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।