Home » Jharkhand Ramgarh News : डीसी और एसपी ने रजरप्पा मंदिर क्षेत्र का किया दौरा, बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी

Jharkhand Ramgarh News : डीसी और एसपी ने रजरप्पा मंदिर क्षेत्र का किया दौरा, बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी

by Anand Mishra
DC and SP Inspect Rajarappa Temple Area
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में भारी बारिश के बाद नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। शनिवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर, रजरप्पा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर बढ़ी निगरानी

डीसी और एसपी ने मंदिर क्षेत्र में बहने वाली दामोदर और भैरवी नदी के संगम स्थल पर बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चितरपुर के अंचल अधिकारी और रजरप्पा के थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि लोगों को किसी भी हाल में नदी के आसपास जाने न दिया जाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे नदियों से दूरी बनाए रखें और सावधानी बरतें।

आपदा प्रबंधन को तैयार रहने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने अधिकारियों को हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने रजरप्पा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी बढ़े हुए जलस्तर को लेकर चर्चा की और उन्हें भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ, चितरपुर के अंचल अधिकारी, रजरप्पा के थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles