रामगढ़: Ramgarh Road Accident : ट्रेलर चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार ने फिर एक बार एक परिवार को खत्म कर दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने देखा-सुना वही वीभत्स दृश्य के बारे में सोचकर वेदना से भर उठा। एक बार फिर सड़क दुर्घटना ने कीमती जिंदगियों को लील लिया। इस वीभत्स दुर्घटना के बाद इलाके में सिर्फ इसी घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है।
Ramgarh Road Accident : रजरप्पा से रामगढ़ आ रहा थ परिवार
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे एक आदमी अपनी पत्नी व 9 माह के बच्चे के साथ बाइक से रजरप्पा की ओर से रामगढ़ की ओर आ रहा था। उसके सामने की दिशा से आ रहे ट्रेलर ने बोकारो मार्ग पर सिविल कोर्ट के सामने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर की चपेट में आने से महिला और बच्चे दोनों सड़क पर गिर गए। उसी बीच ट्रेलर ने दोनों को रौंद दिया। इसके बाद ट्रेलर चालक अपने वाहन को लेकर निकल भागा।
Ramgarh Road Accident : बाइक सवार भी हुआ घायल
बाइक चला रहा व्यक्ति भी अपनी बाइक को संभालने की कोशिश में गिर पड़ा। मां व बेटा सड़क पर गिरे जिन्हे कुचलते हुए ट्रेलर निकल गया। मौके पर ही मां और बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीं बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद पत्नी व बच्चे का शव सड़क पर ही पड़ा था।
Ramgarh Road Accident : अपने सामने मां-बेटे की मौत देख बदहवास हुआ बाइक सवार
कुछ क्षण पहले जिन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर जा रहा था अब उनके शव सड़क पर पड़े थे। वह भी काफी क्षत-विक्षत अवस्था में। बाइक सवार कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। उसका रो-रो कर बुरा हाल था। आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर इकट्टा हो गए और उसे संभालने की कोशिश करते रहे। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Ramgarh Road Accident : स्थानीय लोगों ने रामगढ़ बोकारो मार्ग को कर दिया जाम
तेज रफ्तार वाहनों से ऐसी घटनाएं बार-बार होने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। बुधवार की सुबह हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रामगढ़ बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। ट्रेलर या बड़ी गाड़ियों से दुर्घटना होने पर ज्यादातर चालक हादसे के बाद भाग जाते है। स्थानीय लोग इस तरह की होने वाली समस्याओं के समाधान व मुआवजें की मांग कर रहे हैं।
Read Also-Israeli Attack in Gaza : इजरायल ने किया गाजापट्टी पर हवाई हमला, 22 की मौत