रामगढ़ : रामगढ़-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 33) पर चुटूपालू घाटी में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने भयावह हादसा कर दिया। ट्रेलर ने कई वाहनों में टक्कर मारी और पहाड़ से जा टकराते हुए आग पकड़ ली। इस हादसे के साथ ही जिले के अन्य स्थानों पर भी सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कुल 27 लोग घायल हुए हैं।
ट्रेलर में लगी आग के बाद अफरा-तफरी
घटनास्थल के अनुसार, ओडिशा के राउरकेला से हिमाचल की ओर जा रहा ट्रेलर (HR69C 9422) चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल हो गया। चालक ने कई वाहनों को बचाते हुए ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेलर आगे चल रहे एक अन्य ट्रेलर (RJ36GA 5002) से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेलर पहाड़ से जा टकराया और उसमें आग लग गई। इससे मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सलीम खान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल ट्रेलर चालक और खलासी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।
हाईवे पर कार दुर्घटना में चार घायल
इसी हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र में सैनी होटल के पास एक कार चट्टान से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का सदर अस्पताल में उपचार कराया।
विभिन्न सड़क हादसों में 27 घायल
पिछले दो दिनों में रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में कुल 27 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल में उपचार कराया गया।
घायलों की सूची
नितेश कुमार, विक्की कुमार, रितिक कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, गोपाल प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र कुमार, चिंता देवी, अनिल राम, रूपलाल मांझी, विष्णु कुमार, आदित्य कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, सन्नी कुमार, सनिल कुमार, अमरलाल महतो, सुमित सोनी, डालो देवी, संजय कुमार एवं अन्य।
पुलिस का बयान
पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। सब इंस्पेक्टर सलीम खान ने बताया कि दुर्घटनाओं की वजह सड़क की खतरनाक स्थिति और वाहन चालकों की लापरवाही हो सकती है। पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्त करने के लिए कदम उठाने की योजना बना रहा है।