रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार रात सिरका कोलियरी एक बार फिर अपराध और आतंक का गवाह बना। हथियारबंद अपराधियों ने पहले एक लोडेड हाईवा (JH 24 J 6878) पर गोलियां चलाईं, फिर उसमें पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह रामगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी।
कैसे किया हमला?
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब 11:30 बजे सिरका कोलियरी के कांटा घर के पास एक हाईवा खराब होकर खड़ा था। उसी समय बाइक पर सवार दो संदिग्ध अपराधी पहुंचे और पहले हथियार दिखाकर वहां मौजूद लोगों को डराया। फिर दो राउंड फायरिंग की, जिससे गोलियां हाईवा के बोनट पर लगीं। उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर हाईवा को आग लगा दी।
आग लगाने के बाद दोनों फरार
हाईवा को आग के हवाले करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गये। दोनों अपराधकर्मियों को पास में लगे CCTV फुटेज में देखा गया। रामगढ़ थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर हाईवा का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें दो अपराधी बाइक से आते हुए दिख रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में जैरीकेन साफ नजर आ रहा है। दोनों को कोलियरी के मुख्य गेट से दौड़ते हुए अंदर और बाहर आते देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल पर पहले से ही कुछ अन्य अपराधी छिपे हुए थे, जिन्होंने साजिश को अंजाम दिया।
राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस आपराधिक वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग ने ली है। राहुल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें जलता हुआ हाईवा दिख रहा है। इसके अलावा उसने एक धमकी भरा पर्चा भी शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, “सिरका लोकल सेल समिति, यह तो सिर्फ ट्रेलर है। आगे इससे भी बड़ा धमाका होगा। राणा ट्रेडर्स कंपनी पर भी यही नियम लागू होता है।” इस धमकी ने स्थानीय व्यवसायियों और खनन कंपनियों के बीच दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है। इसके साथ ही स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सतर्क किया गया है। रांची रेंज के उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।