Home » इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से जुड़ा था कभी रणबीर कपूर का नाम, फिर बनेगी दुल्हन, जानें कौन होगे शौहर?

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से जुड़ा था कभी रणबीर कपूर का नाम, फिर बनेगी दुल्हन, जानें कौन होगे शौहर?

by Rakesh Pandey
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से जुड़ा था कभी रणबीर कपूर का नाम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। बॉलीवुड में माहिरा ने शाहरूख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया था। उसके बाद से भारत में भी एक्ट्रेस खूब चर्चा में रही है।
सितंबर में निकाह की तैयारी

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस माहिरा खान सितंबर में निकाह करेगी। तलाक के 8 साल बाद माहिरा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने वाली है।

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से जुड़ा था कभी रणबीर कपूर का नाम

सार्वजनिक रूप से की बॉयफ्रेंड की तारीफ

इस महीने की शुरुआत में एक माहिरा खान इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और इस दौरान उन्होंने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात की थी। अपने सीरियल हमसफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- ‘हमसफर में एक लाइन है, जो मुझे लगा कि बहुत खूबसूरत है, जहां अशर खिरद से कहते हैं, ‘पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिली हो, मैं उसके बारे में भी ऐसा ही सोचती हूं’।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस से जुड़ा था कभी रणबीर कपूर का नाम, फिर बनेगी दुल्हन, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ शादी करने वाली है। भारत में भी एक्ट्रेस खूब चर्चा में रही है। माहिरा खान सितंबर में निकाह करेगी। एक बच्चे की मां हैं माहिरा

कौन होगा माहिरा का शौहर?

खबरें आ रही हैं कि माहिरा बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ शादी करने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा इसी साल सितंबर के महीने में निकाह पढ़ेंगी। ये निकाह पाकिस्तान के पंजाब में स्थित एक हिल स्टेशन पर होगा। जिसमें एक्ट्रेस के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शिरकत करेंगे। ये एक प्राइवेट वेडिंग होने वाली है।

निकाह पर टिप्पणी से बच रही माहिरा

रईस की एक्ट्रेस माहिरा ने वैसे अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने अपने और सलीम के रिश्ते को लेकर हमेशा चुप्पी साधी है, लेकिन दोनों को कई बार एक साथ इवेंट्स में देखा गया है। सलीम के बारे में बात करें तो वो एक बिजनेसमैन हैं। बता दें कि, इससे पहले साल 2017 में माहिरा का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ जुड़ा था। दोनों की सिगरेट पीते हुए विदेश से एक फोटो वायरल हुई थी।

एक बच्चे की मां हैं माहिरा

बता दें कि, साल 2006 में माहिरा की मुलाकात अली असकरी से हुई थी और दोनों ने 2007 में शादी कर ली थी। फिर 2009 में माहिरा ने एक बेटे को जन्म दिया था। लेकिन एक्ट्रेस का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और उनके रिश्ते में खटास आ गई। साल 2015 में माहिरा ने अली से तलाक ले लिया। अब तलाक के 8 साल बाद एक बार फिर से माहिरा शादी करेंगी।

माहिरा खान का वर्क फ्रंट

माहिरा खान कई पाकिस्तानी टेलीविजन शो जैसे फवाद खान के साथ ‘हमसफर’, ‘शहर-ए-ज़ात’ और ‘सदके तुम्हारे’ का हिस्सा रही हैं। उन्होंने ‘बोल’ और ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने 2017 में शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

READ MORE : सस्ता भी बढ़िया भी, कम बजट में खरीदें 5G स्मार्टफोन? जानें कितने में मिल रहे यह स्मार्ट फोन

Related Articles