Home » Ranchi : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूल पहुंचे आईजी, डीआईजी व एसएसपी, की जांच-पड़ताल

Ranchi : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूल पहुंचे आईजी, डीआईजी व एसएसपी, की जांच-पड़ताल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : शहर के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद पुलिस के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।

इस मामले को लेकर आईजी अखिलेश झा ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से बात की और सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। स्कूटी सवार युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। मनचले सुबह सात बजे से सुनसान गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं। इस डर से बच्चियों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाने भी गये थे लेकिन कोई कारवाई नहीं की गयी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक स्कूटी पर सवार मनचला लड़कियों के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है। मनचलों ने छात्राओं से कहा है कि हम रोज आयेंगे। इससे लड़कियां स्कूल आने से डर रही हैं।

Related Articles