Home » RANCHI NEWS: लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सरकार को जनता नहीं करेगी माफ: बाबूलाल

RANCHI NEWS: लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सरकार को जनता नहीं करेगी माफ: बाबूलाल

by Vivek Sharma
बाबूलाल मरांडी ने बोला हमला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): नगर निकाय चुनाव नहीं कराने पर हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। वहीं अगली सुनवाई में मुख्य सचिव को हाजिर होने को कहा गया है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गठबंधन को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने कांग्रेस-झामुमो गठबंधन को जोरदार तमाचा मारा है।

राज्य के कई नगर निकायों का कार्यकाल पांच वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है। बीते दो साल से अधिक समय से पूरे प्रदेश में नगर निकायों को सिर्फ प्रशासकों के भरोसे चलाया जा रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस-झामुमो ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार छीन कर उन्हें बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित कर दिया है। स्वच्छता नहीं होने के कारण नालियां बजबजा रही है। चारों ओर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है, सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। फिर भी राजनीतिक कुंठा में सरकार निकाय चुनाव नहीं करा रही है। लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।


Related Articles

Leave a Comment