Home » RANCHI : बाइक सवार अपराधियों ने कमल भूषण के अकाउंटेंट को गोलियों से भूना, मौत

RANCHI : बाइक सवार अपराधियों ने कमल भूषण के अकाउंटेंट को गोलियों से भूना, मौत

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में आज शाम करीब 4.30 बजे बाइकसवार अपराधियों ने मृत जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रातू रोड गैलेक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे वाली गली में हुई. जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने संजय कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अपरााधियों ने संजय कुमार को चार गोलियां मारी है। जिसकेे बाद संजय कुमार की मौकेे पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पूरे शहर में चेकिंग अभियान लगाया गया है। कुछ माह पहले जमीन कारोबारी कमल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेजा था। संजय कुमार कमल के सारे जमीन का हिसाब रखता था। पुलिस आशंका जता रही है कि जमीन विवाद में ही संजय की हत्या हुई है।

संजय कुमार की फाइल फोटो।

मृत जमीन कारोबारी कमल भूषण का काम देखता था संजय कुमार

मई 2022 में जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है की उसकी हत्या के बाद संजय कुमार ही उसके अकाउंट्स के काम को देख रहा था. बुधवार की शाम काली मंदिर के पीछे स्थित गली से वह अपने घर जा रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी.

Related Articles