Home » RANCHI CRIME NEWS : 2 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइकें बरामद

RANCHI CRIME NEWS : 2 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइकें बरामद

by Vivek Sharma
हत्या का आरोपी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : झारखंड की राजधानी रांची में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने कोकर सरना टोली और टुनकी टोली इलाके में छापेमारी कर चार चोरी की बाइकें बरामद की हैं। इस दौरान दो अभियुक्त विक्रम कहार और विकास कहार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। दोनों आरोपी कोकर सरना टोली और टुनकी टोली के रहने वाले हैं। बरामद बाइकों में एक होंडा स्कूटी, एक हीरो एचएफ डीलक्स, एक पल्सर और एक टीवीएस स्कूटी शामिल है, जो अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं। यह बरामदगी सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और बाइक चोरी के अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

READ ALSO: Ranchi News : रांची के सिकदरी में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

Related Articles