Home » Ranchi BSNL Fire : रांची में BSNL ऑफिस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

Ranchi BSNL Fire : रांची में BSNL ऑफिस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहीद चौक स्थित बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना रात करीब 11 बजे सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने इमारत से धुआं उठते देखा। कुछ ही देर में आग की लपटें ऊंची उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले धुएं का गुबार देखा गया और फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

दमकल विभाग की ने दिखाई तत्परता

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात की है और फायर ब्रिगेड की सक्रियता से आग बुझा ली गई।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, आग से हुए नुकसान का सही आकलन अभी नहीं किया गया है। बता दें कि सबसे राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो भवन को भारी क्षति पहुंच सकती थी।

Related Articles