रांची: राजधानी रांची के बिल्डर अभय सिंह से 65 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने बिहार के लखीसराय से छोटू पाठक को गिरफ्तार किया है। इस डकैती में छोटू की भूमिका मुख्य बताई जा रही है। वहीं अन्य छह वर्दीधारी समेत नौ आरोपी अब भी फरार हैं।
Ranchi Crime News : वर्दीधारी बनकर की थी संगठित लूटपाट
यह लूट 18 जुलाई को उस समय हुई जब बिल्डर अभय सिंह जमीन खरीदने के सिलसिले में अपने तीन साथियों के साथ धनबाद गए थे। आरोप है कि पुलिस की वर्दी में छह लोग स्कॉर्पियो से आए और खुद को पुलिस बताकर उन्हें घेर लिया। रुपये को लेकर पूछताछ के बहाने कार से बाहर निकाला और मारपीट करते हुए 65 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
कैसे रचा गया था डकैती का षड्यंत्र
बिल्डर ने बताया कि उन्हें धनबाद में जमीन चाहिए थी। इस संबंध में किशनगंज निवासी जय सिंह के जरिए उनका संपर्क मोतिहारी निवासी छोटू पाठक से हुआ। छोटू ने धनबाद के गोविंदपुर में छह एकड़ जमीन दिखाने की बात कही। 18 जुलाई को बिल्डर अभय सिंह अपने मित्रों के साथ UP37A 3333 नंबर की गाड़ी से गोविंदपुर पहुंचे, जहां WB08K1415 नंबर की वैन्यू कार में आए व्यक्ति ने जमीन का सौदा एक करोड़ रुपये में तय किया और 65 लाख रुपये RTGS के माध्यम से ट्रांसफर कराए।
इसके बाद आरोपी जेके कुमारडु भी पहुंचकर कैश में 65 लाख रुपये ले गया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिया। विरोध करने पर छोटू पाठक के इशारे पर आरोपी जेके और अमित ने उन्हें घटनास्थल तक पहुंचाया, जहां पहले से मौजूद वर्दीधारी स्कॉर्पियो सवारों ने उन्हें घेर लिया और धमकाते हुए रकम लूटकर फरार हो गए।
Ranchi Crime News : प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना के बाद चास थाना में कांड संख्या 101/25 के तहत BNS की धारा 309(4) समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कई राज्यों में छापेमारी शुरू की गई। पुलिस के अनुसार, बिहार, बंगाल और झारखंड के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी जा रही है।
तीन दिन से संपर्क में नहीं बिल्डर और उनके दोस्त
घटना के बाद से पुलिस बिल्डर अभय सिंह और उनके तीन साथियों को साथ लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच अभय सिंह और उनके साथ आए तीन दोस्तों का अपने-अपने परिजनों से संपर्क टूट गया है, जिससे उनके परिवारों में चिंता और बेचैनी है। परिजनों ने पुलिस से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है।
Read Also- Jamshedpur News: जमशेदपुर में युवक पर जानलेवा हमला, पत्नी, ससुर और साले पर कराया मामला दर्ज