RANCHI JHARKHAND): पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर हेसल में बाइक सवार युवकों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से दो युवक पहुंचे और चेन झपटकर तेजी से निकल गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन तक चेन स्नैचर दूर जा चुके थे। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं स्नैचरों के चेहरे भी साफ रिकॉर्ड हो गए हैं। महिला ने बताया कि वह पूजा करके घर लौट रही थी। घर से ठीक थोड़ी दूर पहले 2 बाइक सवार बिना नंबर की स्प्लेंडर पर आए और चेन झपटकर चलते बने। बता दें कि आए दिन राजधानी में चेन छिनतई की घटनाएं हो रही हैं।
READ ALSO: RANCHI NEWS : सावन के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, किया बाबा का जलाभिषेक