RANCHI(JHARKHAND): रांची में पहली बार भारतीय तटरक्षक बल द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भर्ती और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर की गई। इसका उद्देश्य युवाओं को तटरक्षक बल के कार्य, भर्ती प्रक्रिया और राष्ट्रसेवा के अवसरों से अवगत कराना है। इस दौरान रामटहल चौधरी स्कूल ओरमांझी, एसएस मेमोरियल कॉलेज कांके रोड, लाला लाजपत राय स्कूल और गोस्नर कॉलेज रांची में आयोजित कार्यक्रमों में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी केएल अरुण के नेतृत्व में आई टीम ने स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया और उन्हें बैग व किट भी वितरित किए।
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किया गया है ताकि युवाओं को रोजगार के साथ-साथ राष्ट्रसेवा की ओर अग्रसर किया जा सके। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल केवल समुद्री सीमाओं की सुरक्षा नहीं करता, बल्कि आपदा राहत, अवैध तस्करी और घुसपैठ रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को बल की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण प्रक्रिया और करियर के अवसरों की जानकारी दी। छात्रों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया और कई सवाल पूछे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, समरी लाल, रणधीर चौधरी, कमलेश राम, बीपी वर्मा ,रविंद्र सिंह ,एसडी सिंह ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो ,विशाल साहू, राम लखन राम, सुधीर उग्गल,सुजीत शर्मा, मार्शल केरकेट्टा, इलानी पूर्ति, प्रवीण सूरीन सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
READ ALSO: RANCHI NEWS: बेटा नहीं कर रहा था मां का भरण-पोषण, डीसी ने वेतन रोकने का दिया आदेश तो करने लगा सेवा