रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी 11 जून को मोरहाबादी स्थित गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में अनुसूचित जाति विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधा कृष्ण किशोर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य अनुसूचित जाति समुदाय के जीवन, अनुभवों, संघर्षों और उनकी समस्याओं को समझना तथा समाधान के लिए नीतिगत दिशा तय करना है। प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोशल मीडिया चेयरमैन गजेन्द्र सिंह, सह कार्यालय प्रभारी राजन वर्मा और प्रवक्ता जगदीश साहु मौजूद थे।
दलितों को सशक्त बनाने का प्रयास
राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों की आवाज बनकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। यह बैठक न सिर्फ उनकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति की समीक्षा का मंच बनेगी, बल्कि यह यह संदेश भी देगी कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद अधिकांश समय भाजपा की सरकार रही, लेकिन उसने अनुसूचित जाति समुदाय को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। अब कांग्रेस इस वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाएगी।
बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की मांग
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने यह मांग भी रखी कि नए विधानसभा भवन और उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। साथ ही अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए रांची में छात्रावास का निर्माण शीघ्र कराया जाए। जिससे कि दूर-दराज के जिलों से आने वाले विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।