रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र से रविवार को एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। साहेर गांव के रहने वाले किसान राजकुमार महतो पर बाइक सवार अपराधियों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे खेत में सब्जी तोड़ने का काम कर रहे थे। हमले में गंभीर रूप से घायल राजकुमार को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
चचेरे भाई पर फायरिंग का आरोप
घटना के बाद पीड़ित राजकुमार महतो ने आरोप लगाया है कि उन पर उनके ही चचेरे भाई ने हमला करवाया है। इस घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक पर सवार चार अपराधी गांव में पहुंचे थे। खेत में काम कर रहे राजकुमार पर तीन राउंड फायरिंग की गई, जिनमें से एक गोली उनके पेट में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और हमलावर भागने लगे।
बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भागे हमलावर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फायरिंग के बाद जब हमलावर भागने लगे, तो उनमें से एक बाइक स्टार्ट नहीं हो पाई। जिसके कारण अपराधियों ने उस बाइक को मौके पर ही छोड़ दिया और एक ही बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक जब्त कर ली है और अब यह जांच की जा रही है कि वह बाइक किसके नाम पर रजिस्टर्ड है।
कुछ संदिग्ध हिरासत में : पुलिस
नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया, “हमलावरों ने तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक राजकुमार महतो को लगी है। फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”
गांव में दहशत, खेतों में सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद साहेर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में अकेले काम करना अब असुरक्षित लगने लगा है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।