Home » RANCHI CRIME NEWS: चुटिया ओवरब्रिज के पास हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्थर से कूचकर की गई थी हत्या

RANCHI CRIME NEWS: चुटिया ओवरब्रिज के पास हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्थर से कूचकर की गई थी हत्या

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): चुटिया ओवरब्रिज के नीचे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में 24 मई 2025 को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। जिसके नेतृत्व में पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली।

पुलिस जांच के क्रम में मृतक की पहचान शनि राम मनीटोला नीम चौक डोरंडा के रूप में हुई। शनि राम रिक्शा चालक था। हत्या के पीछे की वजह एक मामूली विवाद थी। घटना के दिन पंजाबी भवन के पास शनि राम ने एक बच्चे का टी-शर्ट छीन लिया था, जो संजय सिंह उर्फ जिलू के साथ खड़ा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और संजय उसमें घायल हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे संजय सिंह ने अपने दो साथियों बिनू लोहरा और राजा केरकेट्टा के साथ मिलकर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सो रहे शनि राम पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles