रांची : राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर एक और जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमला किया गया है। कांके ब्लॉक चौक के रहने वाले जमीन कारोबारी अवधेश यादव को अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिन दहाड़े सात गोलियां मारी है। गंभीर अवस्था में अवधेश यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अवधेश यादव पर हमले का आरोप उसके पूर्व पार्टनर पर ही लगा है।
अपराधियों ने दुसाहस दिखाते हुए जमीन कारोबारी अवधेश यादव को बीच सड़क पर गोली मार दी। इस वारदात को दो अपराधियों ने रांची के कांके ब्लॉक चौक के पास अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ एक जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे, पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने एक-एक करके कल 7 गोलियां अवधेश कुमारी और फिर वहां से फरार हो गए।
बेखौफ घटना को अंजाम देकर भागे अपराधी :
भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी कर अपराधियों ने राजधानी पुलिस को खुली चुनौती दी है। दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी मौके से फरार भी हो गए, और पुलिस सिर्फ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान ही चलाते रह गई। जबकि जमीन कारोबार में विवाद को लेकर न सिर्फ झारखंड हाई कोर्ट बल्कि डीजीपी तक बेहद गंभीर हैं।
जमीन को लेकर था विवाद :
जानकारी के अनुसार रांची के जगत पुरम कॉलोनी के जमीन को लेकर अवधेश यादव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद की वजह से अवधेश को गोली मारी गई है। अपराधियों के हमले में घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है एक निजी अस्पताल में अवधेश यादव का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव का ऑपरेशन कर अब तक पांच गोलियां निकाली जा चुकी है।